कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में 23 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 891 हुई, अब तक 52 की मौत

कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। देशभर में महाराष्ट्र कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इसी बीच महाराष्ट्र में मंगलवार को 23 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 891 पर पहुंच गई है। वहीं, राज्य में अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इन 23 नए मामलों में से 10 मामले मुंबई से, चार पुणे से, तीन अहमदनगर से, बुल्ढाणा और नागपुर से दो-दो मामले और सांगली और ठाणे से एक-एक मामला सामने आया है।